नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन सांसदों से स्पष्टीकरण मांगने की योजना बना रही है, जो लोकसभा में वन नेशन-वन इलेक्शन बिल के पेश होते वक्त सदन में अनुपस्थित थे।
पार्टी का कहना है कि वोटिंग के दौरान 269 वोट बिल के समर्थन में पड़े, जबकि कुल 467 वोट डाले गए थे, और इसका संज्ञान लेते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, अनुपस्थित सांसदों को नोटिस भेजकर पूछा जाएगा कि वे बिल के पेश होने के समय सदन में क्यों नहीं थे।
लोकसभा में ई-वोटिंग और बिल पर बहस
बीते सोमवार को लोकसभा में वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पेश किया गया, और इसके लिए पहली बार ई-वोटिंग का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, इस व्यवस्था का कुछ सांसदों ने विरोध भी किया। इसके बाद बिल को संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) के पास भेजा गया है, जहां पर अब इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बीजेपी का व्हीप और सांसदों की जिम्मेदारी
बिल पेश होने से पहले बीजेपी ने सभी सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हीप जारी किया था, जिसमें उन्हें सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था। इस व्हीप का उल्लंघन करने पर सांसदों की सदस्यता पर सवाल उठ सकता है।
इस पूरे घटनाक्रम से बीजेपी अपने सांसदों की जिम्मेदारी को लेकर सख्त नजर आ रही है और अनुपस्थित सांसदों से जवाब तलब करने के लिए तत्पर है।
इसे भी पढ़ें