Maithili Thakur:
दरभंगा, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चलते अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से टिकट मिलने वाली युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर का स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। सातों मंडल अध्यक्षों ने इस सीट पर प्रत्याशी बदलने की मांग की है और संजय सिंह का समर्थन किया है। स्थानीय नेताओं का आरोप है कि पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ और जनता को ठगा गया महसूस हुआ।
स्थानीय नेताओं और मंडल अध्यक्षों ने बीजेपी से किया अनुरोध
स्थानीय नेताओं और मंडल अध्यक्षों ने बीजेपी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि बाहरी उम्मीदवार की जगह लोकल प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जाए। तारडीह पूर्वी के पुरुषोत्तम झा, तारडीह पश्चिमी के पंकज कंठ, घनश्यामपुर पूर्वी के सुधीर सिंह, घनश्यामपुर पश्चिमी के चंदन कुमार ठाकुर, नगर मंडल के रणजीत कुमार मिश्रा, अलीनगर पूर्वी के लाल मुखिया और अलीनगर पश्चिमी के गंगा प्रसाद यादव ने स्पष्ट रूप से संजय सिंह के समर्थन का ऐलान किया है।
स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता का कहना
स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता का कहना है कि उन्हें बाहरी उम्मीदवार स्वीकार नहीं हैं। कई ग्रामीण और पार्टी समर्थक भी मैथिली ठाकुर के टिकट मिलने से नाराज हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पार्टी नेतृत्व ने इस सीट पर बाहरी उम्मीदवार को ही उतारा, तो वे संगठन से अपना समर्थन वापस ले लेंगे और सामूहिक रूप से इस्तीफा भी दे सकते हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘बाहरी भागाओ, अलीनगर बचाओ’, ‘बाहरी हमें स्वीकार नहीं’ जैसे नारे लगाकर अपनी नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कार्यकाल में किसी नेता ने इलाके के विकास और लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। इस बार वे सिर्फ स्थानीय, सक्रिय और जवाबदेह प्रतिनिधि को ही अपना समर्थन देंगे।अलीनगर में इस नाराजगी के बीच बीजेपी के लिए यह सीट चुनौतीपूर्ण बन गई है और पार्टी नेतृत्व को चुनावी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें