नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी मणिपुर, मेघालय और नगालैंड में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
बीजेपी ने फैसला किया है कि इन राज्यों की रीजनल पार्टियों को अपना समर्थन देगी।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया कि मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए दोनों सीटों शिलांग और तुरा पर NPP प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी घोषणा की है।
संबित ने कहा कि आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर भी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। यहां NPF प्रत्याशी को पार्टी का समर्थन रहेगा।
नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर NDPP के प्रत्याशी को पार्टी का समर्थन रहेगा।
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में शिलांग और तुरा दोनों सीटों से चुनाव लड़ने के लिए कुल छह उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है, जिनमें कैबिनेट मंत्री एएल हेक भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें