रांची: झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने अब चुनाव जितने के लिए अपराधियों और हत्यारों का भी सहयोग लेना शुरू कर दिया है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि खुंटी में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा होते ही बाबूलाल मरांडी ने चिह्नित अपराधी राजा पीटर से चुनाव के लिए मदद मांगी।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि अगर भाजपा चुनाव के लिए अपराधियों का समर्थन ले ही रही है तो फिर कुंदन पाहन का समर्थन लेने से क्यों कतरा रही है।
इसके साथ उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी भी गंभीर अपराध वाले प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं। देश की जनता यह सब देख रही है और चुनाव में बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
खूंटी में आदिवासी अस्मिता की लड़ाई लड़ रहा है जेएमएम- सुप्रियो भट्टाचार्य
प्रेस वार्ता के दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि खुंटी में भाजपा नेताओं ने 1400 एकड़ की जमीन की लूट की है। उन्होंने कहा कि जब तमाड़ से जेएमएम विधयक विकास कुमार मुंडा ने इस मामले को उठाया तो कोई जवाब नहीं आया।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने अर्जुन मुंड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि अर्जुन मुंडा का जमीन घोटाले से जुड़े लोगों के साथ गहरा रिश्ता है। ऐसे लोगों के खिलाफ हमारी लड़ाई है।
उन्होंने आगे कहा कि खूंटी साधारण इलाका नहीं है। यह भगवान बिरसा मुंडा की भूमि है, यहां अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं। खुंटी में इस बार का चुनाव आदिवासी अस्मिता के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।
अर्जुन मुंड़ा भी 1400 एकड़ जमीन घोटाले में शामिल हैं- विकास कुमार मुंडा
प्रस वार्ता में तमाड़ से जेएमएम विधायक विकास कुमार मुंड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला अर्जुन मुंड़ा से भी जुड़ा है। क्योंकि इस मामले में अर्जुन मुंड़ा ने हमेशा चुप्पी कायम रखी है।
क्या है पूरा मामला
मामला बुंडू अंचल क्षेत्र के देलहातु पंचायत के आसपास के गांव से जुड़ा है। जेएमएम विधायक विकास कुमार मुंड़ा के मुताबिक इस क्षेत्र के आस-पास के चार-पांच गांवों में बड़े पैमाने पर जमीन का घोटाला हुआ है।
विकास कुमार मुंड़ा के मुताबिक इस कथित जमीन घोटाले मामले को भाजपा नेताओं ने अंजाम दिया है और कुल 1400 एकड़ की जमीन हड़प ली। बता दें कि इस मामले में एसआईटी की जांच चल रही है।
इसे भी पढ़ें
T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत लौटे, संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर