नयी दिल्ली, एजेंसियां : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन ‘तेजी से घटने’ के आम आदमी पार्टी (आप) के दावों को तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से खारिज किए जाने के बाद बुधवार को दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी को ‘झूठ की खदान’ कहकर तंज कसा।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने एक बयान में कहा, ‘‘आम अराजक पार्टी को ‘झूठ’ खाकर बोलने की आदत है, क्योंकि वे लोग ‘झूठ की खदान’ पर मकान बनाकर रह रहे हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने अपना कार्यालय भी उच्च न्यायालय की जमीन पर झूठ बोलकर बनवा लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए स्वाभाविक है कि केजरीवाल पिछले बारह दिनों से कोई झूठ बोल नहीं पा रहे हैं, तो उन्हें भूख तो लगेगी नहीं।
इसे भी पढ़ें