नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का चंदा अभियान शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।
उन्होंने बीजेपी के लिए डोनेशन दिया है और इसकी पर्ची सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। चुनाव से पहले पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग मुहिम के तहत बीजेपी को चंदा दिया है।
पीएम ने बीजेपी को 2 हजार रुपये का चंदा दिया है। पीएम ने अपने X अकाउंट पर डोनेशन स्लिप साझा करके लिखा, “मुझे भाजपा में योगदान देने और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है।
मैं सभी से NaMo App के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए डोनेशन का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं।”
इतना ही नहीं जनता भी पार्टी के लिए चंदा दे सके, इसके लिए पीएम ने अपनी पोस्ट में NaMo App का एक लिंक भी साझा किया है।
इस लिंक पर जाकर कोई भी सीधे बीजेपी को चंदा दे सकता है। इस लिंक पर क्लिक करते ही सामने एक पेज खुलता है, इस पेज पर मौजूद फार्म में डोनेशन देने वाले को अपनी डिटेल भरनी पड़ती है।
फिर अपने डोनेशन की रकम भरनी है और फिर एक्सेप्ट पर क्लिक कर देना है। बता दें कि पीएम मोदी के अलावा भाजपा के कई और नेताओं ने पार्टी के डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग कैंपेन के तहत चंदा दिया है।
इसे भी पढ़ें
विदेशी महिला से गैंगरेप मामले में तीन गिरफ्तार, भेजे गये जेल