नई दिल्ली : भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट गुरूवार को जारी कर दी है।
इसमें तमिलनाडु के कोयंबटूर से अन्नामलाई को टिकट दिया गया है। इसके अलावा चेन्नई दक्षिण से तमिलिसाई सौंदर्यराजन और नीलगिरी से एल. मुरुगन का नाम है।
इस लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों के नाम हैं।
बीजेपी ने सभी 9 नाम तमिलनाडु के लिए जारी किए हैं। यह पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।
चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
नीलगिरी- एल मुरुगन
कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
थोथुक्कुड़ी- नैनर नागेंद्रन
कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्णन
इसे भी पढ़ें
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के महत्वाकांक्षी ‘रवांडा विधेयक’ को लेकर गतिरोध बरकरार