BJP releases second list:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को अपनी दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम जारी किए। इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है, जिन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है।इस लिस्ट में अन्य 11 उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिनमें कई अनुभवी और नए चेहरों का मिश्रण है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए युवा और लोकप्रिय व्यक्तित्वों को मैदान में उतारने की रणनीति अपनाई है।
बीते दिन मैथिली ने बीजेपी की सदस्यता अपनाया
मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस अवसर पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होते ही यह चर्चा जोरों पर थी कि मैथिली अलीनगर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर उन्हें इस सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
Bihar elections: बिहार चुनाव में JMM को चाहिए कम से कम 7 सीट