रांची। चतरा से टिकट के दावेदार राजधानी यादव के प्रोफाइल का फिर से अध्ययन किया जा रहा है।
टिकट नहीं मिलने से नाराज राजधानी यादव ने पहले तो प्रदेश कार्यालय के सामने धरना दिया।
फिर आज जब एनडीए की बैठक हो रही थी, तब राजधानी के समर्थकों ने बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन के बाद बीजेपी बैकफुट पर है। एक बार फिर से राजधानी यादव का प्रोफाइल डाटा मंगवाया गया है और उसका अध्ययन किया जा रहा है। बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद हैं।
बता दें कि रांची स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एनडीए की बैठक चल रही थी। इस बैठक में लगभग एनडीए के सभी बड़े नेता और भाजपा के प्रत्याशियों के साथ-साथ विधायक मौजूद थे।
एक तरफ बैठक चल रही थी वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर भाजपा नेता और चतरा लोकसभा के प्रभारी राजधानी यादव के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे।
वह लगातार राजधानी यादव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए कह रहे थे कि चतरा लोकसभा सीट से राजधानी यादव से बेहतर उम्मीदवार कोई और नहीं।
कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने राजधानी यादव को प्रोफाइल लेकर अपने चेंबर में बुलाया।
अभी भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री के चेंबर में बैठक चल रही है और उनके कार्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में राजधानी यादव के समर्थक डटे हुए हैं।
बताते चलें कि भाजपा ने इस बार मौजूदा सांसद सुनील सिंह का टिकट काटकर कालीचरण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कालीचरण के नाम की घोषणा के साथ ही राजधानी यादव विरोध में उतर गए थे। पिछले दिनों वह भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना पर भी बैठे थे।
राजधानी यादव के समर्थकों का कहना है कि डेढ़ साल पहले ही कालीचरण सिंह भाजपा में शामिल हुए हैं और उन्हें उम्मीदवार बना दिया गया।
जबकि राजधानी यादव पिछले 40 साल से भाजपा से जुड़े हैं और काम करते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
उत्तराखंड में हवलदार के पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते आवेदन