कोलकाता। पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में आसनसोल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला अभी बाकी है।
पर बीजेपी ने इस सीट पर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। भोजपुरी फिल्मों के एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और आजमगढ़ से बीजेपी के सांसद दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ आसनसोल पहुंच रहे हैं।
यहां वह शुक्रवार को रोड शो भी करेंगे। भाजपा आसनसोल सांगठनिक जिला कमेटी के मुताबिक निरहुआ घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा करेंगे। फिर डोर-टु-डोर कैंपेन भी करेंगे।
फिर उद्योपति व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ लंच के अलावा भाजपा प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पाल के विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी करेगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने बताया कि सांसद निरहुआ एक दिन के दौरे पर आसनसोल आ रहे हैं। यह पहले से निर्धारित कार्यक्रम है।
उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है। इधर, आसनसोल सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नाम घोषित होने के बाद पीछे हटने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बुधवार को दोपहर 1:30 बजे अपने एक्स हैंडल पर मैसेज पोस्ट किया था कि मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा।
आप सबका आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी। बता दें कि आसनसोल देश की प्रतिष्ठित लोकसभा सीटों में एक है।
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा शहर है। देश में सबसे बड़े औद्योगिक शहरों की सूची में भी आसनसोल का नाम दर्ज है।
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आसनसोल सीट से तृणमूल ने मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से फिर टिकट दिया है।
सिन्हा 2022 के उपचुनाव में यहां से जीत कर सांसद बने थे। वर्ष 2014 एवं 2019 में यह सीट भाजपा के खाते में गयी थी।
दो बार भाजपा के टिकट पर यहां के सांसद बने बाबुल सुप्रियो के वर्ष 2021 में इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव हुआ था।
2024 के चुनाव में सिन्हा के मुकाबले भाजपा ने इस सीट से भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार व गायक पवन सिंह के नाम की घोषणा कर रखी है।
भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में उनका नाम था. सूची जारी होने के 18 घंटों के अंदर ही पवन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था।
इसे भी पढ़ें