MP Manoj Tiwari:
जमशेदपुर। जमशेदपुर के नमन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने प्रसिद्ध गायक और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान मनोज तिवारी ने बेहद आत्मीयता के साथ अनेक सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर विस्तृत चर्चा की और अमरप्रीत सिंह काले द्वारा विगत दिनों आयोजित अंतिम सोमवारी भजन के शानदार सफल आयोजन के लिए एक बार फिर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि भजन प्रस्तुति के लिए मनोज तिवारी के पांव जख़्मी होने के बावजूद नई दिल्ली से आये थे।
23 मार्च 2026 को होगी तिरंगा यात्राः
अमरप्रीत सिंह काले ने उन्हें 23 मार्च 2026 को आयोजित होने जा रही देश की प्रतिष्ठित तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। काले ने उन्हें बताया कि यह ऐतिहासिक आयोजन लगातार 11 वर्षों से भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है और आज नमन परिवार के अथक प्रयासों से राष्ट्रभक्तों की सबसे बड़ी आवाज बन चुका है। इस यात्रा में हर वर्ष हज़ारों की संख्या में नौजवान, मातृशक्ति, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, धार्मिक और शिक्षण संस्थान यात्रा से जुड़कर भारत माता के प्रति अपने समर्पण और शहीदों के बलिदान के प्रति आभार प्रकट करते हैं। यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति की ज्योति प्रज्वलित करने का सबसे प्रभावशाली माध्यम बन चुका है।
इसे भी पढ़ें
Manoj Tiwari: 30 साल बाद मनोज तिवारी ने किया कांवड़ यात्रा का ऐलान, बाबा वैद्यनाथ धाम जाएंगे पैदल