Dhullu Mahto:
धनबाद। धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। उनकी संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। धनबाद से सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। आय से अधिक और बेनामी संपत्ति के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सांसद को निर्देश दिया है कि वे चार सप्ताह के भीतर अपनी संपूर्ण संपत्ति का विस्तृत विवरण अदालत के समक्ष प्रस्तुत करें।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और झारखंड सरकार से भी जवाब तलब किया है। साथ ही, कोर्ट विशेष जांच टीम यानी SIT के गठन पर विचार कर रहा है। याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि सांसद महतो ने अपनी घोषित आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है।
हाईकोर्ट ने खारिज की थी जनहित याचिकाः
गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने इस संबंध में दाखिल जनहित याचिका यानी PIL को खारिज कर दिया था। लेकिन, अब मामला सीधे देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच गया है, जिसने इसे गंभीर मानते हुए सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद धनबाद की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे “भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक” बताया है, जबकि सांसद के समर्थक इसे एक “राजनीतिक साजिश” करार दे रहे हैं। अब अगली सुनवाई में ढुल्लू महतो को अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा सुप्रीम कोर्ट में पेश करना होगा।
इसे भी पढ़ें
Land scam: ईडी ने छापा के दौरान गुंजन सिंह के आवास पर मंगवाई नोट गिनने की मशीन, अब तक 25 लाख जब्त