नई दिल्ली, एजेंसियां। बीजेपी के राज्यसभा सांसद और झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा में बीजेपी का सचेतक बनाया गया है।
नई जिम्मेदारी दिये जाने पर दीपक प्रकाश ने पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। प्रकाश ने कहा कि नये दायित्व पर वे ईमानदारी से काम करेंगे और संबंधित समस्याओं का हल करने का प्रयास करेंगे।
बता दें कि दीपक प्रकाश को बिहार बीजेपी का सह प्रभारी भी बनाया गया है। जेपी नड्डा ने इस आशय का पत्र 5 जुलाई को जारी किया था।
इसे भी पढ़ें
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगा: दीपक प्रकाश