रांची। झारखंड के भाजपा विधायक चाहते हैं कि हेमंत सोरेन झारखंड में ही रहें। भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि भगवान न करें उन्हें झारखंड छोड़ना पड़े।
विरंची नारायण ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से ये बातें कहीं।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 10-10 बार नोटिस दिया। यदि वे पहले नोटिस में ही ईडी के पास चले जाते तो यह परिस्थिति उत्पन्न ही नहीं होती।
अब वे आरोप साबित होने पर झारखंड छोड़ने की बात कर रहे हैं। वे नहीं चाहते कि हेमंत सोरेन के सामने ऐसी नौबत आये। सरकार पर निशाना साधते हुए विरंची नारायण ने कहा क आदिवासियों को बहला फुसलाकर मतांतरण कराया जा रहा है। यह सरकार को नहीं दिखता।
आदिवासी महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार इन्हें नहीं दिख रहा है। सिर्फ एक मुद्दे को लेकर हल्ला कर रहे हैं। सनद रहे कि बीते सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने वक्तव्य में कहा था कि उनकी गिरफ्तारी इतिहास में काले अध्याय के रुप में दर्ज हो गई है।
ये लोग मुझ पर साढ़े 8 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं जो कि मैंने किया ही नहीं। अगर ईडी कागज दिखा देगी, तो मैं राजनीति से सन्यांस ले लूंगा और झारखंड भी छोड़ दूंगा। हेममंत सोरेन के इसी बयान पर विरंची नारायण प्रतिक्रिया दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें
सदन में दीपिका पांडेय के बयान पर बवाल, बेल में आये बीजेपी विधायक