सुबह होते ही धरना-प्रदर्शन फिर से शुरू
रांची। झारखंड के बीजेपी विधायकों ने सारी रात विधानसभा की लॉबी में गुजार दी। वहीं फर्श पर वे टाद बिछा कर सोए, इतना ही नहीं, मच्छरों ने उन्हें इतना परेशान किया कि सारी रात उस लॉबी में हथेलियां पटकने यानी तालियों की आवाज आती रही।
परिसर में बिजली भी बंद थी, जिसके कारण विधायकों की रात तो करवटें बदलते ही गुजरी। बात इतने पर ही खत्म नही हुई।
सुबह होते ही फिर वे सदन के बाहर बैनर तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने बैठ गये। मतलब बुधवार शाम से जारी बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी है।
इससे पहले मानसून सत्र के चौथे दिन आधी रात तक सदन में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बुधवार को सत्र की कार्यवाही समाप्त होने के बाद भी भाजपा के विधायक भीतर ही डटे रहे।
रात में भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सदन की लाइट बंद कर दी गई है।
भानु प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के सदन से बाहर लाकर पटक दिया है। प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने आरोप लगाया कि सदन के अंदर बिजली-पानी काट दी गई है। वे अंधेरे में अंदर बैठे हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विधायकों को मनाने पहुंचे, उनके साथ जमीन पर बैठकर बात की, समझाने की कोशिश की, पर वे नहीं माने।
इधर, विधायकों के सदन में धरने की बात सुन भारतीय युवा मोर्चा के सदस्य विधानसभा परिसर के बाहर ही धरने पर बैठ गये, जिन्हें देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इस बीच बीजेपी के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने पानी की बोतले प्रदर्शनकारी विधायकों तक पहुंचाईं। इसके बाद आधी रात में मार्शलों ने BJP विधायकों को विधानसभा से उठाकर बाहर निकाला। तब वे सदन बाहर ही धरने पर बैठ गये।
भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के सदन से बाहर लाकर पटक दिया है, लेकिन भाजपा विधायक प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इसके पहले सदन में भाजपा के विधायक मौजूद रहने के दौरान परिसर को बंदकर बत्तियां बुझा दी गई थीं, जिसका विधानसभा के भीतर से भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया।
बीजेपी विधायकों के धरने की खबर सुनकर मंत्री इरफान अंसारी सदन में रात गुजार रहे भाजपा विधायकों के लिए बिरयानी लेकर पहुंचे थे।
जब विपक्षी विधायक कार्यवाही खत्म होने के बाद भी सदन में डटे रहे, तो वहां की बिजली काट दी गयी। इस पर विपक्षी विधायक नाराज हो गए। इसके बाद विधायकों को मार्शलों ने घेर लिया।
फिर इन्हें मनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं विधानसभा पहुंचे। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सीएम हेमंत सोरेन से गुरुवार को सदन में रोजगार और बेरोजगारी भत्ते पर बयान देने की मांग की और डटे रहे।
विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है। विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही बीजेपी ने बांग्लादेशी मुसलमानों की घुसपैठ का मुद्दा सदन में उठाया। इससे जमकर हंगामा हुआ।
बता दें कि बीजेपी विधायकों ने बुधवार को भी सदन में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने आहत होकर सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित की थी। इसके बाद से ही बीजेपी विधायक वहीं डटे थे।
इसे भी पढ़ें