BJP MLA:
भागलपुर,एजेंसियां। कहलगांव के बीजेपी विधायक पवन यादव मंगलवार को उस समय असहज स्थिति में पड़ गए, जब उन्हें एक स्थानीय युवक की बाइक से कोर्ट जाने के लिए लिफ्ट लेनी पड़ी और उसी युवक ने रास्ते में खस्ताहाल सड़कों को लेकर सवाल पूछ लिया।
घटना लैलख इलाके की है, जहां सड़क की हालत इतनी खराब है कि लोगों को लगता है वे गड्ढों में सड़क खोज रहे हैं। मंगलवार को भारी जाम में फंसने के बाद विधायक पवन यादव की गाड़ी कछुआ गति से भी धीमी चल रही थी। उन्हें कोर्ट समय पर पहुंचना था, लेकिन रास्ते में कोई विकल्प न देख उन्होंने एक स्थानीय युवक की बाइक पर लिफ्ट ले ली।
लेकिन लिफ्ट देने वाला युवक निकला तीखा सवाल करने वाला…
बाइक पर पीछे बैठे विधायक से युवक ने रास्ते में सवाल दाग दिया,“हम चाहेंगे कि पवन भैया बताएं कि डबल इंजन की सरकार में भी अभी तक रोड क्यों नहीं बनी? हम सब जाम में फंसे हुए हैं।”यह पूरी बातचीत कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें विधायक का चेहरा असहज नजर आ रहा है, लेकिन वे शांत बने रहे।
विधायक पर है केस, कोर्ट जाना था
बताया जा रहा है कि विधायक पवन यादव पर रंगदारी और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला कोर्ट में चल रहा है। उसी सिलसिले में वे कोर्ट जा रहे थे।
जनता के गुस्से का सामना
इस घटना ने एक बार फिर बिहार की सड़कों और नेताओं की जनता के बीच जवाबदेही की स्थिति को उजागर कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे “जमीन से जुड़ी राजनीति की असलियत” और “नेताओं का रियलिटी चेक” कहकर शेयर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें