नई दिल्ली,एजेंसियां। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराधिकारी के रूप में नया अध्यक्ष फरवरी के अंत तक चुने जाने की संभावना है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार, संगठनात्मक चुनावों का काम जनवरी तक जारी रहेगा और उसके बाद नए अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा अपने आधे से अधिक राज्य इकाइयों में मतदान प्रक्रिया को पूरा कर चुकी है और अब पार्टी अगले कदम की ओर बढ़ रही है। जेपी नड्डा दो बार पार्टी अध्यक्ष के पद पर एक्सटेंशन पा चुके हैं और वह वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। संगठन में लंबे समय से यह मांग उठ रही है कि नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द किया जाए
इसे भी पढ़ें