कहा-बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा
जामताड़ा। जामताड़ा के बीजेपी नेताओं ने सीता सोरेन का विरोध शुरू कर दिया है। वे स्थानीय उम्मीदवार चाहते हैं और सीता सोरेन को बाहरी बता रहे हैं। शनिवार देर शाम को बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी बोते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
बाबूलाल का पुतला दहन कियाः
जामताड़ा थाना क्षेत्र पसोई मोर के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन किया। वही समर्थकों ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा जनरल सीट है। इस सीट पर यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं का हक है।
सालों से हम मेहनत कर रहे हैं पार्टी के लिए, ताकि हमें हमारा अधिकार मिले, दिन-रात मेहनत करने वाले हम लोग क्या सिर्फ वोट देने के लिए ही पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
प्रदर्शन में ये रहे शामिलः
मौके पर जमरूद्दीन अंसारी, राजेश मंडल, प्रदीप कुमार और पप्पू स्वर्णकार ने बीजेपी की ओर से सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया।
कहा कि सीता सोरेन जामताड़ा के बारे में क्या जानती है यहां कितने आदिवासी गांव है यह तक उन्हें मालूम नहीं। केंद्रीय नेतृत्व को पुनर्विचार करना चाहिए और यहां पचपनिया बीजेपी कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
जामताड़ा में भाजपा की सीता का होगा कांग्रेस के इरफान से सामना