नयी दिल्ली, एजेंसियां : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग की।
प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।
भाजपा के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित प्रदर्शनकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बाद में पुलिस ने वहां से हिरासत में ले लिया। बुधवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र में शामिल हुए भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में भी विरोध-प्रदर्शन किया।
उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारे लगाए।
इसे भी पढ़ें
मेरे काम और मोदी जी के नाम पर भाजपा को वोट देगा मतदाता: हेमा मालिनी