रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि भाजपा भ्रष्टाचार की जननी है। मंगलवार को झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भ्रष्टाचार खुद भाजपा करती है और आरोप दूसरों पर लगाती है।
उन्होंने ये बातें बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के उस बयान पर पलटवार करते हुए कही, जिसमें वाजपेयी ने कहा था कि झारखंड में बीजेपी का मुकाबला भ्रष्टाचारियों से है।
सुप्रियो भट्टाचार्य मंगलवार को झामुमो कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। सुप्रियो ने कहा कि आज बीजेपी के झारखंड प्रदेश कार्यालय में हुए बैठक में बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी का ये कहना कि इस बार का लोकसभा चुनाव भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगा, ये अपने आप में एक बहुत बड़ा झूठ है।
उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी को शायद नहीं पता है कि भारतीय जनता पार्टी ही भ्रष्टाचार की जननी है।
सुप्रियो ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वायरल फोटो पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से आदिवासी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और आडवाणी जी के सामने खड़ी दिख रही हैं यह उनके पद का और लोकतंत्र का अपमान है।
इसे भी पढ़ें