पटना,एजेंसियां: बिहार के काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतरे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ पार्टी ने बड़ी कार्रवाई कर दी है।
लोकसभा चुनाव में वह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने पत्र जारी करते हुए पवन सिंह को भेजे पत्र में प्रदेश मुख्यालय प्रभारी ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
आपका यह कार्य दल विरोधी है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने यह कार्य किया है।
इसलिए आपको पार्टी विरोधी कार्य के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है। पत्र में लिखा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर ये कार्रवाई पार्टी कर रही है।

इसे भी पढ़ें