जानें अयोध्या की 5 सीटों पर कैसा रहा हाल?
अयोध्या, एजेंसियां। अयोध्या में बीजेपी की हार की चर्चा पूरे देश में है। आज हर कोई इसकी वजह समझने की कोशिश में जुटा है।
चौक-चौराहो और सोशल मीडिया पर इसके मायने मतलब निकाले जा रहे हैं। बीजेपी के प्रत्याशी लल्लू सिंह को इस सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने करारी शिकस्त दी।
वो भी तब जब जनवरी में ही भव्य राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ था।
विकास की बयार भी अयोध्या में खूब बही, लेकिन चुनाव परिणाम ने अयोध्या ही नहीं, पूरे देश को चौंका दिया।
वैसे तो अयोध्या जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों में बीजेपी को करारी हार मिली, लेकिन अयोध्या धाम जहां रामलला विराजमान हैं उसकी 7 बूथों पर भगवा की लाज बच गई।
जिस इलाके में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, वहां के मतदाताओं ने बीजेपी के लिए जमकर मतदान किया।
अयोध्या धाम के सात बूथों में एक को छोड़कर सभी पर समाजवादी पार्टी को करारी हार मिली।
अयोध्या धाम के मतदाताओं के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा-2 मतदान केंद्र पर बूथ बनाए गए थे।
इनमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा के बूथ नंबर 156 की बात करें तो यहां कुल 380 वोट पड़े। जिसमें बीजेपी को 325 और सपा को सिर्फ 44 वोट मिले।
बूथ नंबर 157 में कुल 390 लोगों अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से बीजेपी को 292 और सपा को 94 वोट मिले।
बूथ नंबर 158 में कुल 307 लोगों ने मतदान किया और बीजेपी को 243 व सपा को 57 मिले। बूथ नंबर 159 में 517 वोट पड़े, इनमें से बीजेपी को 312 और सपा को 185 वोट मिले।
इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा-2 के बूथ नंबर 160 में 349 वोटों में बीजेपी को 251 व सपा को 93 ही मिले।
सिर्फ बूथ नंबर 161 में सपा को बढ़त मिली। यहां कुल 521 मतों में से बीजेपी को 234 व सपा को 262 मत मिले।
इसे भी पढ़ें