Bihar Elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार प्रदेश भाजपा ने राज्य में 1-2 चरणों में ही चुनाव कराने की मांग की है। साथ ही चुनाव के दौरान केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति का सुझाव भी केंद्रीय चुनाव आयोग को दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच पटना में हुई बैठक में ये सुझाव दिये गये।
बीजेपी ने और भी कई सुझाव दियेः
भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव आयोग को दिए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद बताया कि पार्टी ने एक या दो चरणों में चुनाव कराने का आग्रह किया है।
केंद्रीय बलों की व्यापक तैनातीः
जायसवाल ने कहा कि पूरे बिहार में केंद्रीय सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती होनी चाहिए। खासकर दियारा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में, जहां पहले बूथ लूट की घटनाएं हुई हैं, वहां केंद्रीय बलों को तैनात रखा जाए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बुर्का पहने महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करने का सुझाव दिया, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
अन्य सुझावः
भाजपा ने मांग की कि सभी मतदाताओं को मतदान से 24 घंटे पहले एसएमएस से सूचना दी जाए, जिससे वे सजग रहें। पार्टी ने राज्य में जल्द चुनाव कराने और किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया।
इसे भी पढ़ें
Assembly elections: पिछले विधानसभा चुनाव के वोटर ही निकाय चुनाव में करेंगे मतदान