Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विपक्षी महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के बाद भाजपा ने तीखा हमला बोला है। वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महागठबंधन “लचर और भ्रष्टाचार से ग्रसित गठबंधन” है, जिसका नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के हाथ में दिया गया है जिन पर भ्रष्टाचार और 420 के गंभीर आरोप हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार को देखकर ही नीतीश कुमार ने उनसे दूरी बनाई थी। लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में साढ़े 32 साल की सजा हो चुकी है, और तेजस्वी खुद आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में आरोपी हैं। ऐसे व्यक्ति को सीएम उम्मीदवार बनाना बिहार की जनता के साथ धोखा है।”उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की तस्वीर गायब क्यों थी, जबकि सभी दलों के चुनाव चिन्ह मौजूद थे। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “क्या राहुल गांधी अब महागठबंधन से भी गायब कर दिए गए हैं?”
भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने लगाया आरोप
भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी खुद तारिक अनवर को सीएम चेहरा बनाना चाहते थे, क्योंकि “उनकी नजर में तेजस्वी यादव नौवीं फेल हैं और मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं हैं।”वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि “महागठबंधन ने महाभूल की है।” उन्होंने तंज कसा कि अब M-Y समीकरण (मुस्लिम-यादव) नहीं बल्कि “मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव” का गठबंधन बन गया है, जिससे वोट बैंक में दरार पड़ गई है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अब पूरी तरह लालू यादव और आरजेडी के आगे झुक चुकी है, और यह गठबंधन जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतरेगा। भाजपा ने दावा किया कि एनडीए के काम और स्थिर नेतृत्व के दम पर 2025 के चुनाव में जीत एनडीए की ही होगी।
इसे भी पढ़ें
Amit Shah: राहुल-तेजस्वी का याराना टूटा, बिहार में NDA प्रचार अभियान में अमित शाह ने संभाली कमान