नई दिल्ली, एजेंसियां। भाजपा ने शुक्रवार को स्वाति मालीवाल मारपीट केस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा।
साथ ही दावा किया कि AAP दिल्ली में लोकसभा चुनाव में हार रही है। उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी।
13 मई को CM हाऊस में केजरीवाल के PA विभव कुमार ने मालीवाल पर हमला किया था। भाजपा ने कहा कि इस घटना से लोग नाराज हैं।
दिल्ली में वोटिंग के एक दिन पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडया से कहा कि CM केजरीवाल खुद को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जबकि केजरीवाल के इशारे पर ही मालीवाल पर हमला किया गया।
इसे भी पढ़ें
बिहार में बोले अमित शाह-400 सीटें मिली, तो मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे