रांची। झारखंड प्रदेश बीजेपी ने दावा किया है कि राज्य की सरकार में सब कुछ नहीं नहीं है। गुरुवार को प्रदेश बीजेपी की बैठक के बाद प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ये बातें कहीं। उन्होंने दावा किया कि विधायक दल की मीटिंग में सादे पन्ने पर विधायकों के साइन लिए गए हैं। ये सरकार पूरी तरह से डरी हुई है। विधायक कितनी भी एक्टिंग कर लें, उनके चेहरे पर सरकार के गिरने का डर साफ नजर आ रहा है।
इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। जिसमें राज्य में संवैधानिक संस्थाओं में टकराव की स्थिति बनने की बात कही गई है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का कहना है कि राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इसे भी पढे