कोलकाता, एजेंसियां। भाजपा उम्मीदवार एवं सांसद दिलीप घोष ने चुनाव आयोग से माफी मांग ली है। उन्होंने चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। जवाब के साथ ही उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।
श्री घोष ने आयोग को दिये गये जवाब में कहा है कि उन्होंने यह बयान किसी को निजी तौर पर परेशान करने के लिए नहीं दिया था।
घोष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिये गये अपने विवादास्पद बयान पर पहले ही खेद जता चुके हैं। भाजपा नेता ने कहा था कि उनकी पार्टी और अन्य लोगों को उनके शब्दों के चयन पर खेद जता चुके हैं।
बताते चलें कि अपने एक बयान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत रूप से हमला करते हुए ऐसी बातें कह दी थीं, जो आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती हैं। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की थी।
अब भाजपा नेता धोष ने कहा है कि उनकी पार्टी और अन्य लोगों को उनके शब्दों के चयन पर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है, तो मुझे इसके लिए खेद है।
इसे भी पढ़ें