कोडरमा,एजेंसियां: कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
नामांकन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है। इसको लेकर भाजपा की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। जनसभा में मुख्य रूप से यूपी के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे।
नामांकन दाखिल करने से पहले अन्नपूर्णा देवी ने राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और राधा रानी का आशीर्वाद लिया।
नामांकन में जाने से पहले अन्नपूर्णा देवी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। बता दें कि कोडरमा में 20 मई को चुनाव होना है। अन्नपूर्णा देवी के सामने माले और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह हैं।
इसे भी पढ़ें