नई दिल्ली एजेंसियां। जेल से निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार आज लखनऊ में इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
उनके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल बुधवार की रात लखनऊ पहुंच चुके हैं।
इस बीच, उनके एयरपोर्ट पर पहुंचने का वीडियो और फोटो शेयर कर बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल पर हमला बोला है।
दरअसल, केजरीवाल के साथ उनके पीए विभव कुमार भी दिख रहे हैं। विभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में मारपीट की है।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, कपिल मिश्रा और तेजिंदर बग्गा ने केजरीवाल और संजय सिंह पर आरोप लगाए हैं।
दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लखनऊ एयरपोर्ट का फोटो शेयर किया है।
इसमें उन्होंने लिखा है- ‘लखनऊ एयरपोर्ट की कल रात की ये फोटो। काली शर्ट में विभव हैं जिसने स्वाति मालीवाल को मारा।
साथ में संजय सिंह जिन्होंने बताया कि बिभव ने बहुत गलत किया, केजरीवाल नाराज हैं। तीसरे खुद केजरीवाल जिन पर स्वाति को पिटवाने का आरोप।’
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कल रात लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और विभव एक साथ देखे गए।
जिस व्यक्ति पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप लगा है, वह उनके साथ घूम रहा है।
यह है आम आदमी पार्टी का असली चेहरा जो महिला विरोधी है और जो महिलाओं का अपमान करता है।
इसी तरह, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गाल ने भी आम आदमी पार्टी को घेरा है। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा है- ‘बहुत कड़ी सजा दी हैं एक महिला सांसद पर हमला करने वाले विभव कुमार को, संजय सिंह जी तो कह रहे थे की आप बिभव पर कड़ी कार्यवाई करेंगे लेकिन आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें





