रांची। भाजपा ने खूंटी से कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। रविवार को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा।
बीजेपी ने काली चरण सिंह मुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने खूंटी लोकसभा प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार पर आपति जताई।
बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की खूंटी मे कांग्रेस द्वारा प्रचार किया जा रहा है कि अर्जुन मुंडा को हांथ छाप पर बटन दबाकर जिताएं, इस लाइन से ग्रामीण मतदाताओं में भ्रम फैल रहा है।
उन्होंने आयोग को एक वीडियो भी कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रचार का उपलब्ध कराया है।
कहा कि कांग्रेस जानबूझकर ऐसा भ्रामक प्रचार कर रही है, ताकि जनता जो अर्जुन मुंडा को चाहती है, वो पंजा छाप पर बटन दबा दे।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि तत्काल कांग्रेस प्रत्याशी एवं वैन से अपील करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज हो। चुनाव आयोग ने मामले में जांच का आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें