पटना: यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है।
तेजस्वी यादव और पप्पू यादव माफिया डॉन के पूर्वजों का हवाला देते हुए दुख व्यक्त कर रहे हैं।
उधर, बीजेपी तेजस्वी यादव और पप्पू यादव को कोस रही है कि ये माफिया का गुनगान कर रहे हैं।
इसकी शुरूआत हुई तेजस्वी यादव के एक ट्वीट से। इस ट्वीट में उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत को साजिश बताया। इसके बाद लगे हाथ पप्पू यादव ने भी एक ट्वीट कर दिया।
तेजस्वी यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला।
परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता।
संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। इसके बाद अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव भी इस सियासत में कूद पड़े।
पप्पू यादव ने एक ट्वीट कर लिखा कि ‘मुख्तार अहमद अंसारी जी के दादा थे। देश की आजादी के लिए लड़े। कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे।
ब्रिगेडियर उस्मान जी नाना थे। देश के पहले शहीद जिन्होंने पाकिस्तान से लड़कर कश्मीर बचाया।
उनके खानदान के लोगों को आज संवैधानिक न्यायिक प्रक्रिया से न्याय नहीं मिल सकता।
इसके बाद बीजेपी इस मामले में हमलावर हुई और भाजपा नेताओं ने इन दोनों ट्वीट्स को लेकर कहा कि यहां माफिया का गुणगान किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें