रांची : गोस्सनर कॉलेज में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की ओर से विभाग में शनिवार को वीर शहीद बुधु भगत की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। अमर शहीद वीर बुधु भगत का जन्म 17 फरवरी 1792 में सिलागांई गांव में हुआ था।
वे 13 फरवरी 1832 को शहीद हुए थे। इस अवसर पर गोस्सनर कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर अमरदीप टोपनो ने कहा कि जिस तरह से शहीदों ने अपना जीवन समाज के लिए कुर्बान कर दिया, उसी तरह हमें भी एकजुट और संगठित होकर समाज हित में काम करने की जरूरत है।
वीर बुधु भगत ने हमें अपने जीवन से जो सीख दी है उससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं, डॉक्टर योताम कल्लू ने कहा कि जो समाज अपने इतिहास को नहीं जानता वह बिखर जाता है।
आज हमें अपने इतिहास को जानने की जरूरत है। मौके पर नागपुरी विभाग के डॉक्टर कोरनेलियुस मिंज ने कहा कि बच्चों को वीर शहीदों के बारे में बताने की जरूरत है।
कार्यक्रम में कुडुख के प्रोफेसर हेमंत टोप्पो ने भी वीर बुधु भगत के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संथाली विभाग के प्रोफेसर फ्रांसिस मुर्मू, मुंडारी विभाग की प्रोफेसर मीना सुरीन, योग टीचर नीलांजना ने भी अपने विचार रखे।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरा, 29 लोग घायल