मेक्सिको में हुई मौत
जिनेवा, एजेंसियां। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने बर्ड फ्लू से पहली इंसानी मौत की पुष्टि की है।
मेक्सिको में एक व्यक्ति की H5N2 वायरस से मौत हो गई, जो पहले कभी किसी इंसान में नहीं पाया गया।
उसे बुखार, सांस लेने में तकलीफ और दस्त की शिकायत थी। वह क्रोनिक किडनी फेलियर, शुगर और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था।
पक्षियों और मुर्गियों से फैलता है ये वायरस
H5N2 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का एक टाइप है, जो पक्षियों और मुर्गियों में पाया जाता है। 59 वर्षीय व्यक्ति की मौत मेक्सिको सिटी के एक अस्पताल में हुई।
इसे भी पढ़ें
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, केंद्र से पहुंची टीम, इतने दिन न खायें चिकन और अंडा