पेरिस, एजेंसियां। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने बिलकिस मीर को पेरिस ओलिंपिक गेम्स में ज्यूरी का सदस्य नियुक्त किया है।
जम्मू-कश्मीर की रहने वालीं बिलकिस वॉटर स्पोर्ट्स में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के टेलेंट को जज करेंगीं।
बिलकिस मीर पेरिस ओलिंपिक में ज्यूरी सदस्य के रूप मे नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। पेरिस ओलिंपिक से पहले बिलकिस जापान में ओलिंपिक के क्वालिफाइंग राउंड में भी जज बनेंगीं।
बिलकिस ने 1998 में डल झील से एक कैनोइस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 12 सालों तक नेशनल गेम्स में जम्मू-कश्मीर को रिप्रेजेंट किया है।
वे 10 सालों तक महिला राष्ट्रीय टीम की कोच भी रहीं हैं। पेरिस ओलिंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा।
इसे भी पढ़ें