यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई
जौनपुर, एजेंसियां। शहाबुद्दीन गैंग के शूटर को पुलिस ने यूपी के जौनपुर में मार गिराया है। शूटर की पहचान सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी के रूप में कई गई।
चवन्नी बिहार के बीजेपी नेता की हत्या का आरोपी था। साथ ही शहाबुद्दीन गैंग के प्रमुख शूटरों में एक था।
चवन्नी मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे बोलेरो से अपने 2 साथियों के साथ कहीं जा रहा था। जिसकी सूचना यूपी STF को मिली।
इसके बाद STF ने बदलापुर के पास पीली नदी के पुल पर चवन्नी को रोकने की कोशिश की। एसटीएफ को देख चवन्नी ने भागने की कोशिश की।
इस दौरान उसने एके-47 से STF पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद यूपी STF ने जवाबी फायरिंग की।
दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इसी दौरान एक गोली चवन्नी के मुंह पर लगी। जिससे वह घायल हो गया।
उसके दो साथी भागने में सफल रहे। वहीं STF चवन्नी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें