पटना। बिहार में यूजीसी गाइडलाइन के मुताबिक अब डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। यह व्यवस्था आगामी सत्र से लागू हो जायेगी।
1 अप्रैल 2024 से बिहार में यह निर्णय प्रभावी हो जायेगा। बिहार सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में चल रही इंटर या प्लस टू की पढ़ाई को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है।
इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि एक दशक पहले पटना विश्वविद्यालय में ऐसी कक्षाएं बंद कर दी गई थीं, लेकिन इस साल अप्रैल में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से अन्य विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में भी ये कक्षाएं बंद हो जाएंगी।
कहा गया है कि राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों का नियोजन किया गया है और अब सरकारी स्कूल प्लस टू शिक्षा के संभालने के लिए तैयार हैं।
साथ ही, प्रत्येक पंचायत में भी एक उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने का नीतिगत निर्णय लिया था । इसके तहत मौजूदा माध्यमिक विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है।
बताते चलें कि इंटरमीडिएट को डिग्री कॉलेज से अलग करने की सिफारिश विश्वविद्यालय अधिनियम में की गई है।
परंतु हाई स्कूलों में बुनियादी ढांचे और कर्मियों की कमी के कारण इसे अब तक लागू नहीं किया जा सका था। जबकि यूजीसी का गाइडलाइन स्पष्ट है कि डिग्री कॉलेजों से इंटर को अलग किया जाना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें
किसान आंदोलन: पुलिस के साथ हिंसक झड़प में एक और आंदोलनकारी की मौत