Amit Shah: अमित शाह का ‘ट्रिपल M फॉर्मूला’ महिला, मोदी, मंदिर से 225 सीटों का मिशन

Anjali Kumari
3 Min Read

Amit Shah:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। शुक्रवार को पटना में हुई बैठक में उन्होंने नेताओं को ‘ट्रिपल M फॉर्मूला’ (महिला, मोदी और मंदिर) का मंत्र देकर चुनावी बिगुल फूंक दिया।

शाह का ‘ट्रिपल M फॉर्मूला’

अमित शाह ने कहा कि ‘महिला’ परिवार की धुरी है, इसलिए हर कार्यकर्ता को महिलाओं तक पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी होगी। ‘मोदी’ विकास और स्थिरता की गारंटी हैं। ‘मंदिर’ आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर जनता के बीच जाएं और भरोसा दिलाएं कि एनडीए ही बिहार के विकास की गारंटी है।

225 सीटों का लक्ष्य

शाह ने साफ कहा कि पार्टी का लक्ष्य 225 सीटों पर जीत हासिल करना है। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 225 बार जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को अमित शाह समस्तीपुर के सरायरंजन इंजीनियरिंग कॉलेज में उत्तर-मध्य बिहार के आठ जिलों — समस्तीपुर, मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय, खगड़िया आदि के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रत्याशी चयन और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। अमित शाह हेलिकॉप्टर से समस्तीपुर पहुंचेंगे, जिसके लिए नरघोगी में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है।

अररिया में सीमांचल और अंग प्रदेश पर फोकस

दौरे के दूसरे चरण में अमित शाह अररिया जाएंगे, जहां वे कोसी-सीमांचल और अंग प्रदेश के 10 जिलों की भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
इस बैठक में 49 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और “225 सीट मिशन” पर चर्चा होगी।

एक्टिव मोड में बीजेपी संगठन

इससे पहले शुक्रवार को शाह ने पश्चिम चंपारण और सारण के करीब 350 नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “कौन क्या है, यह भूल जाइए, चुनाव को एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह लड़िए।” प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली गई है, अब अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा।

इसे भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पोस्टल बैलेट की गिनती अब ईवीएम से पहले, आयोग ने नई प्रक्रिया की लागू


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं