Amit Shah:
लखीसराय, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लखीसराय में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से NDA उम्मीदवार को भारी मतों से जीताने की अपील की और कहा, “आपने पहले विधानसभा अध्यक्ष से लेकर उपमुख्यमंत्री तक अपने प्रतिनिधियों को भेजा, इस बार भी बिहार के विकास के लिए एनडीए को आशीर्वाद दें।”
कांग्रेस पर छठ के अपमान का आरोप
अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छठ पर्व का अपमान कर बिहार की मां-बहनों का अपमान किया है। यह केवल एक त्योहार नहीं बल्कि बिहार की संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। शाह ने कहा, “पहले इन लोगों ने पीएम मोदी की मां का अपमान किया और अब बिहार की मां-बेटियों का। यह बिहार की अस्मिता पर हमला है।”
राजद पर लगाया घोटालेबाजी का आरोप:
अमित शाह ने राजद के शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा कि उस दौर में सिर्फ भ्रष्टाचार, घोटाले और अपराध बढ़े थे। उन्होंने कहा कि “राजद ने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया, जबकि एनडीए सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी है।”
सरकार की उपलब्धियां और वादे:
शाह ने अपने भाषण में नीतीश सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं और सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने पटना मेट्रो, मुफ्त बिजली, किसानों को 6 हजार रुपये की सहायता और 44 हजार आवासों की उपलब्धियों को गिनाया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्त हो रहा है। शाह ने जनता से अपील की कि वे बिहार को दोबारा जंगलराज में न लौटने दें और एनडीए सरकार को फिर से मौका दें ताकि राज्य विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ सके।
इसे भी पढ़ें



