Witchcraft: बिहारः डायन-बिसाही के आरोप में सास और बहू की पिटाई

2 Min Read

Witchcraft:

पटना, एजेंसियां। बिहार में एक बार फिर डायन बिसाही का मामला सामने आया है। डायन के आरोप में ग्रामीणों द्वारा एक बुजुर्ग महिला और उसकी बहू के साथ मारपीट की गई है। मामला बांका के सुजाल कोराम गांव का है। इस मामले को लेकर आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

लाठी-डंडे से पीट कर हाथ-पैर तोड़ेः

गांव के कुछ लोगों ने महिला पर डायन का आरोप लगाकर लाठी-डंडे, खंती और लोहे की रॉड से हमला किया। बुजुर्ग महिला को तब तक पीटते रहे जब तक की वो बेहोश नहीं हो गई। हमले में महिला के दोनों हाथ और एक पैर टूट गया। सभी ने मिलकर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।

महिला की हालत गंभीरः

शोर मचाने पर बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। बीच-बचाव में आई महिला की बहू के साथ भी मारपीट की गई। हल्ला सुनकर सभी आरोपी मौके से भाग निकले। गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी इन्हीं लोगों ने डायन बताकर घर में घुसकर मारपीट की थी। उस समय धमकी दी थी कि केस करोगे तो जान से मार देंगे। तब भी पुलिस को आवेदन दिया गया था, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ।

पुलिस की लापरवाही के कारण दोबारा हमलाः

बाद में एसपी और एसडीपीओ को भी आवेदन देकर शिकायत दी गई थी। पुलिस की लापरवाही के कारण दोबारा हमला हुआ है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Witches Brutally Murdered: पूर्णिया में डायन के शक में 5 आदिवासियों की नृशंस हत्या, शव भी जला दिये

Share This Article
Exit mobile version