Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनके साथ राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से समझौता किया है और भाजपा के दबाव में फैसले ले रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार चुनाव के लिए सुरक्षा बल केवल भाजपा शासित राज्यों से ही क्यों मंगवाए गए?
तेजस्वी यादव ने बताया:
तेजस्वी यादव ने बताया कि कुल 208 कंपनियां भाजपा शासित प्रदेशों से तैनात की गई हैं और 68% पुलिस ऑब्जर्वर भी उन्हीं राज्यों से हैं। उन्होंने कहा, “क्या बंगाल, तमिलनाडु या झारखंड की पुलिस भरोसेमंद नहीं है?”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी बोले, “हम विकास की बात कर रहे हैं और पीएम कट्टे की। वे बाहुबलियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं अनंत सिंह, हुलास पांडे जैसे अपराधियों के लिए प्रचार किया। सृजन घोटाले के आरोपी विपिन शर्मा से एयरपोर्ट पर मुलाकात की, यह क्या संदेश देता है?”
तेजस्वी ने किया दावा:
तेजस्वी ने दावा किया कि जनता बदलाव के मूड में है। “हमने 171 सभाएं की हैं, कोई ऐसा ब्लॉक नहीं बचा जहां न पहुंचे हों। लोग 20 साल पुरानी सरकार से परेशान हैं। 14 नवंबर को हमारी सरकार बनेगी और बिहार आगे बढ़ेगा।”राजद नेता ने अपने चुनावी वादों को दोहराया महिलाओं के खातों में ₹30,000 की सहायता, जीविका दीदियों का ब्याज माफ, किसानों को मुफ्त बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम और ‘बेटी-मां योजना’ की शुरुआत।
उन्होंने समस्तीपुर में संदिग्ध पर्चियां मिलने का भी जिक्र किया और गृह मंत्री अमित शाह पर चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा, “गृहमंत्री पटना में डेरा जमाए हुए हैं, अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन जनता अब डरने वाली नहीं, बल्कि बदलाव लाने को तैयार है।”
