Tej Pratap: तेज प्रताप ने अपने सहयोगी आकाश यादव को बताया जयचंद, जाने क्यों

3 Min Read

Tej Pratap:

पटना, एजेंसियां। बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव ने फिर अपने बयानों से सियासी हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेज प्रताप ने आकाश को ‘जयचंद’ बताते हुए कहा कि उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीरें वायरल कीं, जिससे उन्हें बदनाम किया जा सके।

विरोधी कर रहे साजिशः

सोशल मीडिया पर तेज प्रताप ने पोस्ट कर कहा कि इन साजिशों से उनका राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि वह और मजबूती से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी बड़ी साजिश हो, वो कभी उनसे जीत नहीं पाएंगे। तेज प्रताप ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में अपने संगठन के जरिए संवाद करने और चुनाव लड़ने की बात कही।

आकाश यादव को किया चैलेंजः

तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने आकाश यादव को सीधी चुनौती दी और कहा कि “वो ज्यादा दिन तक कूद नहीं पाएंगे। उन्होंने हमें फंसाने और बदनाम करने की कोशिश की है, लेकिन हम झांसे में नहीं आने वाले।”

अनुष्का यादव के साथ वायरल हई थी तस्वीरः

यह पहली बार है जब तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव पर खुलकर हमला बोला है। बता दें कि मई 2025 में अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से निकाल दिया गया था।

तेज प्रताप के करीबी रहे हैं आकाशः

आकाश यादव, जो पहले तेज प्रताप के करीबी माने जाते थे, छात्र आरजेडी के अध्यक्ष रह चुके हैं और बाद में आरएलजेपी की छात्र इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। तस्वीरें वायरल होने के बाद आरएलजेपी ने भी उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। अनुष्का यादव, जिनके साथ तेज प्रताप की तस्वीरें सामने आईं, आकाश की बहन हैं।

इसे भी पढ़ें

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने VVIP पार्टी संग किया गठबंधन, बिहार की सियासत में नया धमाका

Share This Article
Exit mobile version