Stray dogs: मोतिहारी में आवारा कुत्तों का कहर, बच्चों पर खूनी हमला, अस्पताल में भर्ती कई घायल

Anjali Kumari
1 Min Read

Stray dogs:

पटना, एजेंसियां। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से हालात चिंताजनक हो गए हैं। दम समाज चौक और मीना बाजार इलाके में रविवार देर रात करीब आधा दर्जन बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया। बच्चों को उनके घर के बाहर काटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया।सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोग नगर निगम की लापरवाही को कुत्तों के बढ़ते आतंक का मुख्य कारण मान रहे हैं।

पीड़ित परिवारों का कहना है

पीड़ित परिवारों का कहना है कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।नगर निगम की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें

Fake document gang busted: फर्जी डॉक्यूमेंट गैंग का भंडाफोड़, बिहार पुलिस ने दो दुकानदारों को किया गिरफ्तार


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं