Rabri residence activity
पटना, एजेंसियां। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास, जिसे राबड़ी आवास के नाम से जाना जाता है, वहां से सामान शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार देर रात अचानक आवास पर हलचल देखी गई, जब 4 से 5 छोटी गाड़ियां वहां पहुंचीं। इन गाड़ियों के जरिए आवास परिसर में लगे पौधों और गार्डन से जुड़ा सामान गोला रोड स्थित गौशाला में भेजा गया। बताया जा रहा है कि यहां से इन सामानों को आगे अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने की तैयारी है।
रात के अंधेरे में निकले कुछ तस्वीरें
रात के अंधेरे में सामान निकाले जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। खास बात यह है कि जिस समय यह शिफ्टिंग हो रही थी, उस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में थे, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना से बाहर हैं। हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से इस पूरे मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि करीब 20 वर्षों के बाद लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस मिला है। 25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस जारी किया था। नोटिस में बताया गया था कि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए 39 हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास आवंटित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से आवास को चरणबद्ध तरीके से खाली किया जा रहा है। घर का सामान धीरे-धीरे महुआ बाग और आर्य समाज रोड स्थित आवासों में भेजा जा रहा है। आवास खाली करने के नोटिस के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई थी। तेज प्रताप यादव ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, नोटिस मिलने से पहले ही 15 नवंबर को लालू यादव की बेटी रोहिणी राबड़ी आवास छोड़ चुकी थीं, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी वहां से निकल गए थे।

