PM Modi’s Bihar visit:
पटना, एजेंसियां। आज यानि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह परियोजनाएं बिहार के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसरों का सृजन करने के लिए अहम कदम साबित होंगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री कई अहम सड़कों और रेल परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
नए सड़क और रेल परियोजनाओं का शिलान्यास:
पीएम मोदी एनएच-319 के फोर लेन आरा बाईपास के शिलान्यास के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इनमें एनएच-319 पर परैया से मोहनिया तक के हिस्से को 4 लेन में बदलने की योजना भी शामिल है। इसके अलावा, कटिहार जिले में एनएच-81 का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण भी होगा।
रेल परियोजनाओं की सौगात
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे, साथ ही भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ट्रैक्शन सिस्टम के उन्नयन का काम शुरू होगा। इसके साथ ही, पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के लिए अत्याधुनिक रखरखाव बुनियादी ढांचे का शिलान्यास भी किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार में परिवहन और कनेक्टिविटी की स्थिति में सुधार होगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
टीम एनडीए की तैयारी
पीएम मोदी के दौरे को लेकर एनडीए की टीम पूरी तैयारी में जुटी हुई है। चंपारण में एनडीए के प्रमुख नेता पिछले तीन दिनों से कैम्प कर रहे हैं, ताकि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की जा सके। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस ऐतिहासिक दिन के महत्व को साझा किया और कहा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
इसे भी पढ़ें
