Patna Police Department
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। शुक्रवार को जिले के 46 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है, जबकि लापरवाही और कमजोर कार्यप्रणाली के आरोप में 12 थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई को पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा की सख्त और निर्णायक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
एसएसपी की अनुशंसा पर हुआ फैसला
12 दिसंबर को एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय क्षेत्र पटना को पत्र भेजकर तबादलों और लाइन हाजिरी की अनुशंसा की थी। उसी दिन शाम को प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है, उनमें से कई लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे, जबकि कुछ के खिलाफ कर्तव्य निर्वहन में गंभीर खामियां सामने आई थीं।
इन 12 थानाध्यक्षों को किया गया लाइन हाजिर
लाइन हाजिर किए गए थानाध्यक्षों में खगौल के राजकुमार सिंह, मोकामा के संतोष कुमार शर्मा, सचिवालय के बलरामलाल देव, मेहदीगंज के किशोर कुणाल झा, महिला थाना की राजरंजनी कुमारी, एससी-एसटी थाना के राजकुमार, अगमकुआं के नीरज कुमार पांडेय, मसौढ़ी के अनिल कुमार, धनरुआ के आलोक कुमार, बेलछी के अनिल कुमार सिंह, बिक्रम के विनोद कुमार और आईआईटी अमहरा के शिवशंकर शामिल हैं। सभी को पटना पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
प्रमुख थानों में भी अदला-बदली
हवाई अड्डा, कोतवाली, कदमकुआं, सचिवालय, श्रीकृष्णापुरी और बाईपास जैसे अहम थानों में भी बदलाव किया गया है। श्रीकृष्णापुरी के प्रभात कुमार को बिक्रम, कोतवाली के जन्मेजय कुमार को कदमकुआं और हवाई अड्डा के जितेंद्र राणा को श्रीकृष्णापुरी भेजा गया है।
महिला और विशेष थानों में नई तैनाती
साइबर थाना की अफसा परवीन को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि संजय कुमार को अनुसूचित जाति-जनजाति थाना का प्रभार सौंपा गया है।
प्रशासन का सख्त संदेश
पटना पुलिस की इस व्यापक कार्रवाई को स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन को उम्मीद है कि इस फेरबदल से जिले में पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था में ठोस सुधार देखने को मिलेगा।

