Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों में बांटे नोट

2 Min Read

Bihar Election 2025:

वैशाली, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने वैशाली जिले के गनियारी गांव में बाढ़ प्रभावित परिवारों को 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई। पप्पू यादव ने गंगा नदी के तेज कटाव से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को स्थानीय पदाधिकारियों से हल कराने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर लोगों को नाम सूची पढ़कर नकद राशि दी।

सांसद चिराग पासवान और नित्यानंद पर साधा निशाना

सांसद ने मौके पर क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “टिकट के चक्कर में बड़े नेता कटाव पीड़ित परिवारों से मिलने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं।”

पप्पू यादव पर FIR दर्ज

बता दें इस कार्रवाई के चलते पप्पू यादव पर आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर FIR दर्ज कराई गई है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या चुनाव आयोग के नियमों के तहत आचार संहिता लागू होने के बाद खुलेआम नकद वितरण करना सही है। प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस घटना ने वैशाली जिले में चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है और राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है।

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025: बाहुबली नेता अशोक महतो को राबड़ी आवास में नहीं मिली एंट्री, तेजस्वी के गार्ड ने रोका


Share This Article
Exit mobile version