Ambulance gang Rape: गया एंबुलेंस गैंगरेप पर तेजस्वी बोले- “बिहार में राक्षस राज, मोदी-नीतीश का कुशासन”

Juli Gupta
2 Min Read

Ambulance gang Rape:

पटना, एजेंसियां। गया में एंबुलेंस में हुए गैंगरेप मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “प्यारे बंधुओं और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गया में होमगार्ड की बहाली में भाग लेने आई एक बेटी बेहोश होकर गिरी और उसी बेहोशी की हालत में प्रशासन द्वारा बुलाई गई एम्बुलेंस में ही उसके साथ गैंगरेप किया गया। बिहार में इसे आप राक्षस राज कहेंगे? अपराधियों द्वारा संरक्षित दुराचारी राज कहेंगे? महाजंगल राज कहेंगे अथवा मोदी-नीतीश का कुशासन कहेंगे?

मोदी-नीतीश के दैत्य राज में प्रतिदिन माताओं-बहनों-बेटियों और मासूमों की अस्मिता को ऐसे ही लूटा जा रहा है, लेकिन मजाल है कि कोई मंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार की अनियंत्रित घटनाओं पर अपनी जुबान हिला सके? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दो कथित डिप्टी की ज्वलंत मुद्दों पर चुप्पी आपराधिक है। अगर ऐसी घटनाओं पर भी पूर्वाग्रह से ग्रस्त कथित प्रबुद्ध और न्यायप्रिय लोगों का खून नहीं खौलता तो समझों ऐसे लोग अव्वल दर्जे के घोर जातिवादी और पक्षपाती लोग है।”

इसे भी पढ़ें 

Gang rape: गया में बेहोश युवती के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप, होमगार्ड बहाली के दौरान दौड़ते हुए बेहोश हुई थी लड़की


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं