Bihar Assembly Elections 2025: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, चिराग पासवान बोले- जल्द होगा सीट बंटवारे का ऐलान

Juli Gupta
1 Min Read

Bihar Assembly Elections 2025:

पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी हो गई है। पहले चरण के लिए 121 विधानसभा सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे का ऐलान जल्द ही होगा और उनकी पार्टी बीजेपी के साथ अंतिम दौर की बातचीत में है।

चुनाव प्रक्रिया और सुरक्षा:

नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परिसर में भीड़भाड़ की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार के साथ केवल तीन वाहन और प्रस्तावक सहित अधिकतम पांच व्यक्ति ही मौजूद रह सकते हैं। पूरी नामांकन प्रक्रिया वीडियोग्राफी की जाएगी।

मतदान और परिणाम:

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर, दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें

Bihar elections: बिहार चुनाव में JMM को चाहिए कम से कम 7 सीट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं