Nitish Kumar:
पटना, एजेंसियां। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के किसानों के लिए एक नई डिजिटल ‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है । यह ऐप किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा, अनुदान की स्थिति और मौसम संबंधी पूर्वानुमान जैसी कई सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही इसमें डिजिटल पासबुक की सुविधा दी गई है, जिसमें किसानों को प्राप्त लाभ और भुगतान की पूरी जानकारी संरक्षित रहेगी।
Nitish Kumar: खरीफ महाभियान 2025 का भी किया उद्घाटन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान 2025 का भी उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य किसानों को तकनीकी सहायता और संसाधन प्रदान कर उनकी फसल उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है। उन्होंने भोजपुर जिले के आरा में ₹144.72 करोड़ की लागत से बनने वाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया, जो राज्य में कृषि शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
Nitish Kumar: 62 अनुमंडल स्तर के कृषि भवनों की रखी नींव
इसके अलावा राज्य भर में 62 अनुमंडल स्तर के कृषि भवनों की नींव रखी गई, जिससे किसानों को स्थानीय स्तर पर योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम में 315 नव नियुक्त उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए, जिनमें 150 महिलाएं शामिल रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रयास राज्य को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने की दिशा में अहम कदम हैं।
इसे भी पढ़ें
Nitish Kumar: नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाना चाहिए, बिहार का होगा कल्याण