Nitish Kumar swearing-in ceremony: नीतीश कुमार के शपथ समारोह में मनोज तिवारी और मैथिली ठाकुर करेंगे परफॉर्मेंस, गांधी मैदान में भव्य तैयारी

Anjali Kumari
2 Min Read

Nitish Kumar swearing-in ceremony:

पटना, एजेंसियां। पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नीतीश कुमार अपने 10वें कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस भव्य समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण सांसद मनोज तिवारी और अलीनगर की नव-निर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर होंगी, जो लगभग दो घंटे का सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगी। उनके साथ जट-जटिन, झिझिया, सामा-चकेवा समेत बिहार की लोक-संस्कृति पर आधारित विभिन्न नृत्य भी पेश किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

समारोह में PM मोदी सहित कई मंत्री शामिल:

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। गांधी मैदान में तीन अलग-अलग मंच तैयार किए जा रहे हैं—मुख्य मंच वीवीआईपी के लिए, दूसरा मंच अन्य महत्वपूर्ण मेहमानों के लिए और तीसरा मंच कलाकारों के लिए। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, जिनमें लोहे की बैरिकेडिंग, जर्मन हैंगर पंडाल और विशेष प्रवेश द्वार शामिल हैं।

आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 10 और कुछ अन्य गेटों से होगी, जहां मेटल डिटेक्टर और जांच प्रक्रिया के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। मैदान में पानी की व्यवस्था के लिए वाटर एटीएम और टैंकर लगाए जा रहे हैं। अधिकारी मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था और वीवीआईपी रूट प्लान की लगातार समीक्षा कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Share This Article